न डर, न भय... सांपों के बेधड़क पकड़ने वाली यह लड़की कौन? जिसके साहस को देखकर दंग रह जाते लोग
बिलासपुर: ऑफिस में बड़े सांप होने की सूचना मिलने पर एक लड़की दनदनाते हुई घुसती है और हाथों से पकड़कर उसे बोरे में भरकर निकल जाती है। इसके बाद जंगल में छोड़ देती है। सोशल मीडिया पर लड़की का वीडियो देखकर लोग दंग हैं। लड़की ने सांप के रेस्क्यू के कई वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इसके बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि यह लड़की कौन हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि सांपों को बेधड़क पकड़ने वाली यह लड़की कौन है?
कौन है यह लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रही लड़की का नाम अजिता पांडे है। वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहती है। नवभारत टाइम्स.कॉम से फोन पर बात करते हुए अजिता पांडे ने कहा कि वह बिलासपुर के एक अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर है। साथ ही पिछले 10 सालों से सांप पकड़ने का काम रही है। अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक ऑफिस का है। अजिता ने बताया कि मैं सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ देती हूं।
हजारों सांपों को दी है जिंदगी
अजिता पांडे ने कहा कि हमने अभी तक हजारों सांपों का रेस्क्यू किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी मेरा नाम दर्ज है। कोविड के समय में हमने 984 सांपों को पकड़कर सुरक्षित रिलीज किया था। अजिता पांडे ने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर कहा कि मुझे दोपहर में डीएलएस कॉलेज के ऑफिस में सांप के बारे में जानकारी मिली थी। कंप्यूटर के पीछे बड़ा सांप था।