दूसरी शादी के लिए दुल्हन ढूंढ रहे लोग थे उसके निशाने पर... रायपुर का कारोबारी बना तीसरा शिकार
जीवनसाथी चुनने वाले प्लेटफार्म शादी डॉट कॉम का उपयोग कर कारोबारी से तीसरी शादी करने वाली ठग महिला पूजा गुप्ता को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं उसकी बहनें फरार हैं। पुलिस ने बताया कि कारोबारी प्रकाश अग्रवाल का कुछ साल पहले तलाक हुआ है। उन्होंने शादी डॉट कॉम पर दूसरी शादी करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। नवंबर 2018 में बिलासपुर की पूजा गुप्ता का फोन आया। दोनों की रायपुर में मुलाकात हुई और दोनों शादी के लिए राजी हो गए। पूजा ने अपनी बहन ज्योति गुप्ता, कविता गुप्ता और नाबालिग बच्ची से उनकी मुलाकात कराई। तीनों ने बताया वे अपने पिता के साथ बिलासपुर में रहती हैं। कारोबारी ने आर्य समाज मंदिर में दिसंबर 2018 में शादी कर ली। कुछ दिनों बाद पति को परेशान करने लगी कुछ दिनों बाद पूजा ने पति को परेशान करना शुरू कर दिया। वह नाबालिग को अपनी बहन की बेटी बताकर ले आई। फिर सास को भी सताने लगी। परेशान होकर कारोबारी, पूजा और बच्ची को लेकर अलग रहने लगे। उसके बाद पूजा ने अलग होने कारोबारी से तीन करोड़ मांगे। मना किया तो वह नाबालिग को लेकर थाने चली गई और पॉस्को एक्ट के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। वह कारोबारी के घर का पैतृक जेवर लेकर चली गई। इसी बीच कारोबारी को पता चला कि पूजा की यह तीसरी शादी है। उसने सिर्फ एक शादी की जानकारी दी थी, जिसमें तलाक हुआ है। जबकि दूसरे पति से तलाक नहीं लिया है। वह कारोबारी से तलाक लिए बिना फिर शादी डाट काम में अपना बायोडाटा डालने लगी। ऐसे फंसाती थीं बिलासपुर की तीनों बहनें तलाकशुदा पुरुषों से शादी डॉट कॉम पर संपर्क कर शादी करती थीं। ससुराल में कुछ दिन रहने के बाद पति और अन्य सदस्यों को प्रताड़ित करतीं, फिर अलग होने के लिए रुपये मांगतीं और जेवर लेकर चली जातीं। इन्हीं में शामिल पूजा गुप्ता ने रायपुर के कारोबारी को धोखा देकर तीसरी शादी की। फिर प्रताड़ित कर उनसे तीन करोड़ मांगने लगी।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image