छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाए गए नितिन नवीन, लता उसेंडी को भी बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ का प्रभार बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन को दिया गया है। नितिन नवीन अभी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी थे। हालांकि लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया था। नितिन नवीन के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के समय राज्य में एक्टिव थे। विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को लोकसभा चुनावों में भी बंपर जीत मिली थी। अब नितिन नवीन को राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ के लिए सह प्रभारी की नियुक्ति नहीं की गई है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि इसलिए नितिन नवीन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। कौन हैं नितिन नवीन नितिन नवीन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह पटना जिले की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री भी हैं। नितिन नवीन के पिता की गिनती कद्दावर नेताओं में होती थी। वह उन्हीं की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। नवीन पहली बार 2006 में विधायक बने थे। वह संगठन में कई अहम पदों को संभाल चुके हैं। लता उसेंडी को भी मिली जिम्मेदारी वहीं, छत्तीसगढ़ बीजेपी की सीनियर नेता लता उसेंडी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। लता उसेंडी को ओड़िशा राज्य का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। लता उसेंडी कोंडागांव विधानसभा सीट से विधायक हैं। वहीं, ओड़िशा का प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर को बनाया गया है। लता उसेंडी राज्य की आदिवासी नेताओं में बड़ा चेहरा हैं।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.. इन 13 जिलों में अगले 24 घण्टों में होगी मूसलाधार बारिश,