विधायक पुरन्दर मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए केंद्रीय बजट की तारीफ
रायपुर।. प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश किया। इस बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई है। इसी के साथ राज्यों के विकास पर भी फोकस किया गया है। भाजपा के कद्दावर नेता और राजधानी रायपुर के उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए बजट पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट ऐतिहासिक है। इस बजट में सभी वर्ग के लोगों का खास ध्यान रखा गया है। वहीं, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने जनजातीय उन्नत योजना शुरू करने पर खुशी जताई है। कहा कि इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में होगा। मध्यमवर्गीय परिवारों को टैक्स में आज सबसे बड़ी छूट मिली है। तीन लाख तक के इनकम टैक्स में कोई टैक्स नहीं लगेगा। अन्य स्लैब भी राहत भरे हैं। बोले कि यह बजट भारत को पांच ट्रिलियन डालर की इकोनामी में बदलने के संकल्प के साथ ही दुनिया के ग्रोथ इंजन के रूप में भारत की भूमिका और विकसित भारत की संकल्प