पुलिस की गाड़ी में बैठकर बदमाश का इंस्ट्राग्राम LIVE:रायपुर में हथकड़ी पहने हुए कमेंट में बोला-हेलो; पुलिसकर्मी कोर्ट से ले जा रहे थे जेल
• devendra kumar
रायपुर में एक बदमाश ने पुलिस गिरफ्त के दौरान हथकड़ी पहने इंस्टाग्राम पर लाइव किया। इस दौरान गाड़ी में दो-तीन पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं। इसके बाद भी बदमाश बगैर किसी संकोच या डर के मोबाइल चला रहा है। उसने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कमेंट में हैलो भी बोला।
पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव हुआ है, वह संजू निहाल नाम के युवक की आईडी है। संजू ने 15 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक दुकानदार पर हमला किया था। उस पर मारपीट, गाली-गलौज और नुकीले हथियार से हमला करने का आरोप है। पुलिस ने संजू और कुछ साथियों के साथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस वाहन में बैठकर किया LIVE
लाइव वीडियो देखने से अंदाजा लग रहा है कि पुलिस इन आरोपियों को पकड़कर कोर्ट से जेल ले जा रही है। इस दौरान संजू निहाल अपने मोबाइल पर बड़े आराम से इंस्टाग्राम पेज पर लाइव आया। इस दौरान उसने गाड़ी में बैठे पुलिसवालों को दिखाया।
आरोपियों के हाथों पर हथकड़ी चढ़ी हुई है। इस लाइव में कुछ लोग भी जुड़े। संजू इन्हें हैलो का इशारा करते हुए कमेंट भी कर रहा है। ये सारा कुछ पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है।
