ओवैसी ने डोडा आतंकी हमले को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना, CM ने दिया करारा जवाब…
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। मंगलवार रात को भी इलाके में फिर से गोलीबारी हुई। वहीं, दूसरी ओर आतंकी हमले में जवान की शहादत को लेकर सियासी बयानबाजी भी जारी है। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने घाटी में लगातार हो रही आतंकी घटना को (Politics on Doda encounter) लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा कि डोडा हमले की पूरी जिम्मेदारी पीएम नरेंद्र मोदी की है. दहशतगर्दी पर सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है। ये सरकार की नाकामी है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं घर में घुस कर मारेंगे, अब कहां है? ओवैसी बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है। साय ने करारा जवाब देते हुए कहा कि “दुनिया देख रही है कि किस तरह से घर में घुसकर मारे हैं। कैसे सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक की है…”