आयुष्‍मान कार्ड' धारकों के लिए अच्‍छी खबर, अब 10 लाख तक का मुफ्त करा सकेंगे इलाज, साय सरकार कर रही बड़ी तैयारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारकों के लिए स्वास्थ्य सुविधा में बड़े बदलाव की योजना बना रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, वर्तमान में शहीद वीरनारायण सिंह योजना और आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का इलाज प्रदान किया जा रहा है। अब सरकार इस राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने जा रही है, जो कि सरकार के घोषणा पत्र के वादे के अनुसार किया जा रहा है। वर्तमान में आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है। इस राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने की योजना के तहत, मरीजों को अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त होगी, जिससे चिकित्सा सेवाओं की पहुंच और भी बेहतर होगी। मिडिल क्लास परिवारों को 1 लाख रुपए का मिलेगा स्‍वास्‍थ्‍य लाभ स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को तैयार करने के निर्देश दिए हैं और इसे लागू करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसके साथ ही, मिडिल क्लास परिवारों के लिए मौजूदा चिकित्सा सुविधा 50 हजार रुपए तक की है, जिसे 1 लाख रुपए तक बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ में लगभग 56 लाख गरीब परिवार और 8.82 लाख मध्यमवर्गीय परिवार हैं। इन सभी परिवारों के इलाज के लिए दी जाने वाली सहायता को दोगुना करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और बेहतर हो सके। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस प्रस्ताव को जल्द लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
Popular posts
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image