देवेन्द यादव के समर्थन में एकजुट हुई कांग्रेस, 24 को हर जिले में होगा प्रदर्शन, चरणदास महंत ने बताया प्लान
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बलौदाबाजार शहर में हुई हिंसा के सिलसिले में पार्टी विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ 24 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बैठक के दौरान यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया। बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए विपक्ष के नेता चरण दास महंत ने कहा कि उनकी पार्टी यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य के हर जिले में प्रदर्शन करेगी।
झूठे आरोप में फंसाया गया है
महंत ने बताया कि विधायक दल की बैठक में मुख्य रूप से इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी विफलता को छिपाने के लिए यादव को झूठे आरोपों में फंसाया। कांग्रेस नेता ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल ने यादव के खिलाफ कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की और फैसला किया कि यादव के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। महंत ने कहा, “हम अन्याय के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।”
24 अगस्त को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक और नेता 22 अगस्त को पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने के लिए हर जिले में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और 24 अगस्त को प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, “हम इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से भी मिलेंगे।” बैठक के बाद कांग्रेस विधायक यादव से मिलने रायपुर केंद्रीय जेल गए। पुलिस के अधिकारियों ने पहले बताया था कि राज्य के दुर्ग जिले की भिलाई नगर सीट से विधायक यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने इस महीने की 17 तारीख को गिरफ्तार किया था।