पीएम मोदी ने पूरा किया डॉ मुखर्जी का सपना, सीएम साय ने कहा- धारा 370 हटाना हमारे एडेंडे में था
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करने का काम किया। जम्मू कश्मीर से 370 हटना चाहिए, यह हमारे एजेंडे में था। वहीं, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने भी उस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। जम्मू कश्मीर से 370 खत्म होने के बाद वहां अब कोई भी जाकर जमीन खरीद सकता है। लेकिन, जब धारा 370 वहां लागू थी तो कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां जमीन खरीद नहीं सकता था। विकास के रास्ते में आगे बढ़ा राज्य वहीं, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि 5 अगस्त 2019 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। मैं आज उस फैसले के लिए पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं। आज बहुत खुशी का दिन है। जम्मू कश्मीर लंबे समय से विकास के लिए तरसता रहा। 370 हटाने के बाद में जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है। उन्होंने आगे कहा, जो पत्थर बाज पत्थर चलाते थे पत्थर छोड़ करके विकास के रास्ते पर आगे बढ़े हैं और मैं कह सकता हूं कि आज पत्थर बाजू के हाथ में भी पत्थर नहीं लैपटॉप है, कलम है किताबें है। वह अपने उज्जवल भविष्य के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जहां बलिदान हुए श्याम प्रसाद मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। आज कश्मीर में कार्यक्रम में राष्ट्रगान से शुरू होता है, राष्ट्रगान से खत्म होता है। जम्मू कश्मीर में अमन का दौर आया है। देश फैसले को हमेशा याद रखेंगे।
Popular posts
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image
प्रदेश के इन इलाकों में लुढ़केगा पारा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image