पीएम मोदी ने पूरा किया डॉ मुखर्जी का सपना, सीएम साय ने कहा- धारा 370 हटाना हमारे एडेंडे में था
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करने का काम किया। जम्मू कश्मीर से 370 हटना चाहिए, यह हमारे एजेंडे में था। वहीं, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने भी उस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। जम्मू कश्मीर से 370 खत्म होने के बाद वहां अब कोई भी जाकर जमीन खरीद सकता है। लेकिन, जब धारा 370 वहां लागू थी तो कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां जमीन खरीद नहीं सकता था। विकास के रास्ते में आगे बढ़ा राज्य वहीं, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि 5 अगस्त 2019 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। मैं आज उस फैसले के लिए पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं। आज बहुत खुशी का दिन है। जम्मू कश्मीर लंबे समय से विकास के लिए तरसता रहा। 370 हटाने के बाद में जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है। उन्होंने आगे कहा, जो पत्थर बाज पत्थर चलाते थे पत्थर छोड़ करके विकास के रास्ते पर आगे बढ़े हैं और मैं कह सकता हूं कि आज पत्थर बाजू के हाथ में भी पत्थर नहीं लैपटॉप है, कलम है किताबें है। वह अपने उज्जवल भविष्य के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जहां बलिदान हुए श्याम प्रसाद मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। आज कश्मीर में कार्यक्रम में राष्ट्रगान से शुरू होता है, राष्ट्रगान से खत्म होता है। जम्मू कश्मीर में अमन का दौर आया है। देश फैसले को हमेशा याद रखेंगे।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.. इन 13 जिलों में अगले 24 घण्टों में होगी मूसलाधार बारिश,