महाकाल मंदिर में अचानक दो मुख्यमंत्रियों के बीच हुई मुलाकात, जानें किन मुद्दों क्या हुई बात
रायपुर: रक्षाबंधन के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे। सीएम साय ने यहां महाकाल की पूजा की और प्रदेश के खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान उनकी मुलाकात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी हुई। सीएम ने कहा कि यह संयोग है कि मैं भी यहां आया हुआ था और वह भी आए थे। जिसके बाद दोनों के बीच सौजन्य मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि यह केवल सौजन्य मुलाकात थी इसके मुलाकात में किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज रक्षाबंधन का पर्व भी है और सावन का आखिरी सोमवार भी। इस मौके पर मैं परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि मैंने परिवार के साथ पूरे प्रदेश की कामना की है। प्रदेश में शांति का माहौल रहे और राज्य के लोग तरक्की करें इसके लिए महाकाल से कामना की है।
क्या कहा मोहन यादव ने
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल का वैभव ऐसे ही बढ़ता रहे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी आज यहां दर्शन करने के लिए आए थे। उनसे सौजन्य मुलाकात हुई। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "मैं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का स्वागत करता हूं जो महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के लिए यहां पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ के साथ हमारे मजबूत संबंध हैं।"
बाबा महाकाल का वैभव ऐसे ही बढ़ता रहे
अलग-अलग मंडलियां आ रही हैं और बाबा महाकाल की सवारियों में हिस्सा ले रही हैं। आज तो मुख्यमंत्री आ गए। ऐसे में बहुत ही आनंद आया। बाबा की कृपा सब पर बनी रहे और बाबा महाकाल का वैभव ऐसे ही बढ़ते रहे।