तहसीलदार पर भड़की कलेक्टर पति बीमार जमीन बेचकर इलाज करना चाह रही थी पत्नी जमीन बंटवारे में रोड़ा बना तहसीलदार
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जन चौपाल आयोजित हुआ। चौपाल में कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने पटना तहसील के एक मामले पर गंभीर रुख अपनाया। इस दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार उमेश कुशवाहा को जमकर फटकार लगाई। जमीन के एक मामले में तहसीलदार का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कलेक्टर नाराज थीं। इलाज के लिए जमीन बेचना चाहती है महिला ग्राम करजी तहसील पटना की रहने वाली श्यामपति देवी के पति कतवारी लाल पिछले डेढ़ साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण श्यामपति अपने हिस्से की जमीन बेचकर पति का इलाज कराना चाहती है। लेकिन जमीन के संयुक्त खाते का बंटवारा न होने के कारण बेच नहीं पा रही है। महिला लगातार तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही थीं, लेकिन उनकी तीनों ननदें नहीं चाहतीं कि जमीन का बंटवारा हो, जिस कारण तहसीलदार और पटवारी ने मामले को लंबित रखा हुआ है। कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुख श्यामपति ने जन चौपाल में कलेक्टर के सामने अपनी परेशानी रखी। कलेक्टर त्रिपाठी ने आवेदन का गंभीरता पूर्वक अध्ययन किया। उन्होंने जन चौपाल में ही तहसीलदार उमेश कुशवाहा को जमकार फटकाई लगाई। उन्होंने कहा कि, आपको आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए ही नियुक्त किया गया, जबकि आप लोग खुद समस्या खड़े कर रहे हैं। शासन आप लोगों को हर सुविधा मुहैया करा रही है। पीड़ित दर-दर भटक रही हैं, थोड़ी सी भी मानवीयता नहीं है, इतना संवेदनहीन बन चुके हो। कलेक्टर ने तहसीलदार को तत्काल इस मामले का निराकरण करने के निर्देश दिए।
Popular posts
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल, कांग्रेसी नेताओं में विवाद धक्का मुक्की से गाली गलौज तक पहुंचा, ये दो नेता भिड़े
Image
मासूम के मुंह में डाला प्राइवेट पार्ट', बच्चे को गोद में लेकर महिला ने रोक दिया सीएम का काफिला, लगाए गंभीर आरोप
Image
भूपेश बघेल के सबसे बड़े फैसले को पलटने की तैयारी में बीजेपी सरकार! कैबिनेट की मंजूरी के बाद बदल जाएगा नियम
Image
अनोखी पहल: सड़क हादसे में पिता की गई थी जान, बेटे ने होने वाली जीवनसाथी को सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाया
Image
विदाई के बाद साली ने दूल्हे को पहुंचाया जेल, जीजा से खुला ऐसा रिश्ता दुल्हन भी रह गई दंग
Image