मोबाइल नहीं मिलने से छात्रा ने की आत्महत्या, बोर्ड परीक्षा के चलते परिजनों ने खरीदने से किया था मना
अंबिकापुर : 12वीं की छात्रा के लिए घरवालों ने मोबाइल फोन नहीं खरीदा, तो छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सूरजपुर के पंपापुर की रहने वाली 16 साल की छात्रा कई दिनों से मोबाइल की मांग कर रही थी। मगर, 12वीं के बोर्ड होने की वजह से घरवालों ने मोबाइल खरीदकर नहीं दिया। इस बात से नाराज छात्रा ने कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बोर्ड परीक्षा होने के कारण नहीं खरीदा मोबाइल पिता विष्णुराम यादव ने बताया कि उनकी बेटी इस साल कक्षा 12वीं में पढ़ रही थी। वह रामानुजनगर विद्यालय में पढ़ाई करती थी। बेटी ने मोबाइल खरीदने कहा था। वह लगातार मोबाइल की मांग कर रही थी। इसको लेकर उसे समझाया था कि इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर लो। मोबाइल बाद में खरीद देंगे। मोबाइल की मांग जब पूरी नहीं हुई तो छात्रा ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में उसे रामानुजनगर अस्पताल ले जाया गया था। वहां छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अंबिकापुर रेफर किया कर दिया। इलाज के दौरान सात दिन बाद उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। सैप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत सीतापुर में घर के बगल में सेप्टिक टैंक निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई।भवराडांड़ निवासी मुनेश्वर एक्का द्वारा अपने घर के बाजू में सेप्टिक टैंक निर्माण के लिए गड्ढा खोदवाया था। गढ्ढा गहरा होने के साथ ही बारिश के कारण पानी से लबालब भर गया था। सोमवार दोपहर मुनेश्वर का पुत्र प्रताप एक्का एवं भतीजा विराट लकड़ा नहाने गए थे। नहाने के दौरान विराट गहरे गड्ढे में चला गया, भाई ने बाहर निकालने की कोशिश किया पर नहीं निकाल सका। आसपास मौजूद लोग जब तक उसे निकाल पाते, तब तक उसकी मौत हो गई।
Popular posts
मेरे साथ सेक्स करों नहीं तो उठवा लूंगा… महिला टेलर को फ़ोन पर किया डिमांड, रात को करता था ऐसी बातें, जानकर उड़ जाएंगे होश
Image
‘SSP साहब उसने मेरे साथ…’, महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती, जानिए LOVE के आड़ में LOVER की हैवानियत
Image
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर मुख्यमंत्री साय भी उत्साहित, कहा- हम सब मिलकर उठाएंगे मैच का लुत्फ
Image
छत्तीसगढ़ में तूफ़ान दितवाह का असर, अगले 2 दिन इन इलाकों में होगी बारिश
Image
ग्वालियर पहुंचे BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल: छत्तीसगढ़ में बढ़ाई गई जमीनों की कीमत पर दिया बड़ा बयान, ममता बनर्जी पर भी बोला हमला
Image