बीच सड़क पर मारपीट करने लगे दो पुलिसकर्मी, इस बात को लेकर सरेराह छिड़ गई जंग, देखिए वीडियो
बिलासपुर: Police Walo ki Marpit ka video सोशल मीडिया पर लड़के-लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो तो वायरल होते कई बार देखा होगा। लेकिन क्या कभी पुलिस वालों को बीच सड़क पर लड़ते देखा है। जी हां दो पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और बात मारपीट तक आ पहुंची। फिर बीच सड़क पर ही दोनों मारपीट करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार ये मामला बिलासपुर का है, जहां काम को लेकर दो पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। दोनों बीच सड़क पर ही एक दूसरे से लड़ने लगे। इस दौरान पुलिस विभाग के और भी कर्मचारी वहां मौजूद थे। फिर बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई तक आ गई और बीच सड़क पर ही मारपीट करने लगे। वहीं, विवाद बढ़ता देख दूसरे पुलिसकर्मी ने एक को बाइक पर बैठाया और वहां से निकल गए, तब जाकर मामला शांत हुआ। लेकिन तब तक किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी पुलिसलाइन में पदस्थ हैं।