पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने पत्‍थर से सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, पूछताछ में सबकुछ उगला
भिलाई। रविवार रात शराब पीने बैठे पिता-पुत्र में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पुत्र ने सिर पर पत्थर मारकर पिता की हत्या कर दी। मोहन नगर पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पिता की दूसरी शादी को लेकर आरोपित नाराज रहता था। मृतक का नाम गीतेलाल पुरोहित है, जोकि सतनामी पारा निवासी है। आरोपित का नाम प्रकाश पुरोहित है। मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय के मुताबिक गीतेलाल ने दो शादी की है। पहली पत्नी से एक एक लड़की तथा प्रकाश है। दूसरी पत्नी से दो लड़कियां तथा एक लड़का है। सभी की शादी हो चुकी है। मृतक गीतेलाल अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था। इस बात को लेकर पहली पत्नी का बेटा प्रकाश गीतेलाल से नाराज रहता था। दोनों के बीच अक्सर विवाद भी होता था। हालांकि बाद में दोनों परिवारों में बातचीत भी शुरू हो गई थी। पुलिस ने बताई पूरी घटना पुलिस के मुताबिक रविवार रात प्रकाश अपने पिता गीतेलाल के घर आया। दोनों ने एक साथ शराब पी। इसके बाद प्रकाश ने अपने पिता से और शराब मंगाने के लिए कहा। पिता गीतेलाल ने पैसा नहीं होने की बात कही। इस बात पर पिता-पुत्र में जमकर विवाद हो गया। विवाद दूसरी शादी तक पहुंच गया। विवाद बढ़ता देख गीतेलाल की दूसरी पत्नी पड़ोस में रहने वाली अपनी बेटी के घर चली गई। इधर, गुस्साए प्रकाश ने अपने पिता के सिर पर पत्थर पटक दिया। थोड़ी देर बाद गीतेलाल की मौत हो गई। गीतेलाल की लाश घर के पीछ कूड़े में फेंककर प्रकाश अपने घर चला गया। जब सन्नाटा पसरा तब दूसरी पत्नी घर पहुंची। गीतेलाल को मृत हालत में देखकर उसने मोहल्लेवालों को खबर दी। इधर मोहन नगर पुलिस ने आरोपित प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।
Popular posts
9 साल बाद जिंदा मिली पत्नी…पति मृत मानकर बसा चुका था दूसरा घर, एक हादसे ने बिछड़ा दिया था दोनों को
Image
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image
ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बस, ऑटो समेत मालवाहकों की थमी रफ्तार, जानिए क्या है मांगे
Image
छत्तीसगढ़ में बारिश मचाएगी तबाही, तेज हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
गांव में मिला किंग कोबरा, रेस्क्यू के बाद DFO ने ग्रामीणों से की अनोखी डिमांड, जानकर आपको भी लगेगा झटका
Image