आंखों से लेकर लिवर और किड़नी तक करेंगे दान... छत्तीसगढ़ के पूर्व डेप्युटी सीएम टीएस सिंह देव ने लिया अंगदान का संकल्प
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने नेत्र व अन्य अंगों का दान करने के लिए संकल्प पत्र भरा है। उन्होंने मृत्यु उपरांत अपने नेत्र एवं किडनी, लीवर व अन्य अंगों के दान का संकल्प लेते हुए भारत सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीयन कराया है। मृत्यु के बाद काम आएंगे अंग पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने अंगदान का संकल्प पत्र भरने के बाद कहा कि मैंने भी महसूस किया है कि समाज के प्रति हम सभी की आवश्यक जवाबदेही अंगदान है, जो देश भर में अभी उतनी स्वीकार्य नहीं हो पाई है। अभी तक जो भी मृत्यु उपरांत दाह संस्कार इत्यादि की परंपरा रही है। अभी तक हमारी सोच में वह जगह नहीं बन पाई है कि मृत्यु के बाद हमारा अंग दूसरों के काम आ सकता है। दो वर्ष पहले ही ले लिया था संकल्प सिंह देव ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने नेत्रदान का संकल्प लिया था, लेकिन वह पंजीकृत नहीं हो सका था। टीएस सिंह देव ने नेत्रदान सहित अपने किडनी, लीवर व टिस्यू के दान का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मृत्यु के उपरांत ये अंग किसी के काम आ सकते हों तो आएं। सिंह देव ने बताया कि पूर्व में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए प्रदेश में लीवर, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिक्कत हो रही थी। पूर्व डेप्युटी सीएम के भतीजे ने भी लिया संकल्प अब राष्ट्रीय स्तर पर अंगदान की संस्थाएं छत्तीसगढ़ में स्थापित हैं और चल रही हैं। आज अंगदान का यह संकल्प पत्र भर कर मुझे गहरा संतोष हुआ है। टीएस सिंह देव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने भी मृत्यु के बाद अपने नेत्र एवं अन्य अंगों के दान का संकल्प लिया। अंगदान में बीसवें स्थान पर छत्तीसगढ़ आदितेश्वर ने कहा कि दो साल पहले ही अंगदान का निर्णय लिया था। आज उसका रजिस्ट्रेशन किया। छत्तीसगढ़ अंगदान के मामले में अंतिम पायदान पर था, अब वह बीसवें स्थान पर आया है। कई संस्थाएं इसमें अच्छा काम कर रही हैं, जिससे समाज मे जागरूकता बढ़ रही हैं।
Popular posts
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image
प्रदेश के इन इलाकों में लुढ़केगा पारा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image