CG News: छत्तीसगढ़ में बढ़े स्वाइन फ्लू के मामले, अलर्ट मोड में आई साय सरकार, जारी किए निर्देश
रायपुरः छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे आम लोगों डरे हुए हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से स्वाइन फ्लू पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। स्वाइन फ्लू को लेकर बुधवार के दिन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बयान भी दिया।
श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हमारे यहां स्वाइन फ्लू के साथ ही कई तरह के और संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसे में जिस तरह से यहां स्वाइनफ्लू का कहर देखने को मिल रहा है। जिसमें अब तक हजारों की संख्या में लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है और स्थिति को काबू करने के प्रयास में जुटी हुई है।
केंद्र सरकार के दिशानिर्देश का व्यापक स्तर पर पालन किया जा रहा है। जांच के दायरे को विस्तारित किया जा रहा है। इसके अलाव हम लोग यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि अब तक कितने लोग इससे संक्रमित पाए जा चुके हैं। हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। स्वास्थ्य के मोर्चे पर हम किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने विभागीय अमले को हाई अलर्ट पर रहने और प्रत्येक मरीज की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।