मंत्री के जेठ पर FIR : कार में शराब पीने और पुलिसवालों से विवाद का वीडियो हुआ था वायरल
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ राजू राजवाड़े के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बस स्टैंड में कार खड़ा करने से मना करने पर प्रधान आरक्षक से विवाद किया था। हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण की शिकायत पर मामले की जांच के बाद अपराध दर्ज किया गया। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था। दरअसल, अंबिकापुर में 25 अगस्त की रात पुलिस चौकी में हंगामे का वीडियो वायरल हुआ था। बस स्टैंड पर खड़ी एक कार के कारण यात्री बस को खड़ी होने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। जिससे वहां कुछ गाड़ियां भी फंस गईं। पुलिस चौकी में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण नेताम ने कार हटाने को कहा तो कार में बैठे युवक ने हेड कॉन्स्टेबल से विवाद किया साथ ही उससे गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाया था। मामले का पूरा वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मंत्री का जेठ राजू राजवाड़े पुलिसकर्मियों से बहस करते नजर आ रहा है और खुद का चेहरा कैमरे से बचाने प्रयास कर रहा है। इस दौरान आरोपी युवक नशे में जवान का बैच तक नोच दिया था। हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत के अनुसार राजू ने खुद को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताते हुए उसने दो मिनट में बस्तर ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी। इस मामले के बाद हेड कॉन्स्टेबल को दूसरे थाने में भेज दिया था। लेकिन बाद में फिर से वापस पुलिस चौकी में भेजा गया।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image