UPS: पेंशन योजना का सिर्फ नाम बदला है और कुछ नहीं, यूपीएस पर दीपक बैज का केंद्र सरकार पर हमला
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी दे दी। इस योजना से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बंद कर दिया। कांग्रेस और सभी पेंशनधारी कर्मचारी लगातार ओपीएस को दोबारा लाने की मांग करते रहे हैं। केवल नाम बदला गया है दीपक बैज ने कहा- पिछले समय छत्तीसगढ़ में हमारी कांग्रेस की सरकार ने ओपीएस को लागू किया। उसे देखते हुए फिर केंद्र सरकार ने सिर्फ पेंशन योजना का नाम बदलने का काम किया है। मैं समझता हूं कि सरकार नाम बदलने के सिवा कुछ भी काम नहीं कर रही है। इसमें कुछ नई बात नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि उनके बयानों पर कोई भरोसा और विश्वास नहीं है। उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है। बैज ने कहा- शाह ने एक नई डेडलाइन दे दी है दीपर बैज ने कहा- अमित शाह ने कहा था कि 2018 में नक्सलवाद खत्म कर देंगे, फिर कहा कि 2020 में नक्सलवाद खत्म कर देंगे, फिर कहते हैं कि 2022 में नक्सलवाद खत्म कर देंगे, फिर 2024 और अब 2026 में नक्सलवाद खत्म करने की बात कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता और बस्तर की जनता को मूर्ख बनाने के अलावा वह कुछ नहीं कर रहे हैं। उनकी बातों में कोई दम नहीं है।
Popular posts
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image