छत्तीसगढ़ में बढ़े सीमेंट के दाम, दीपक बैज ने कहा 12 सितंबर को कांग्रेस करेगी महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर घेरने की कोशिश कर रही है । कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के बाद महंगाई को बड़ा मुद्दा मानते हुए सरकार को घेरने जा रही है। इस महीने की 11 तारीख को कांग्रेस पूरे प्रदेश में सीमेंट, रेती, गिट्टी के महंगे दामों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेगी और 12 सितंबर को इन्ही मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। रविवार को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सरगुजा के सीतापुर में राजमिस्त्री की हत्या की घटना को गंभीर मामला बताते हुए इसमें पुलिस पर सही तरह से जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस सिर्फ भाजपा को सुरक्षा देने का काम कर ही है और कांग्रेस को लाठी मारने का काम कर रही है । दीपक बैज ने सरगुजा के सीतापुर में राजमिस्त्री की हत्या की घटना को गंभीर मामला बताया, दीपक बैज के मुताबिक राजमिस्त्री पर चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसके परिजनों की ओर से गुमशुदगी कि रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने जांच नहीं की। मामला जब कोर्ट में पहुंचा तब पुलिस ने संज्ञान लिया है