31 अक्टूबर से पहले पूरा हो काम : बिलासपुर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कोनी में बन रहे मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अब तक उपलब्ध की गई सुविधाओं का जायजा लिया और भवन के निर्माण के काम को जल्दी से पूरा करने के भी निर्देश दिए है। हॉस्पिटल में छ: गंभीर रोगों के मरीजों के इलाज के लिए 240 बेड की सुविधा है। केन्द्र और राज्य सहयोग से 200 करोड़ में बन रहा 10 मंजिला अत्याधुनिक हॉस्पिटल दरअसल सिम्स के विस्तार के रूप में कोनी में बन रहे मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल भवन का निर्माण हो रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अक्टूबर 2024 तक भवन के निर्माण खरीदी और भर्ती के काम को पूरा करने के निर्देश दिए है। ताकि राज्य के स्थापना दिवस के दौरान लोकार्पण किया जा सके। साथ ही जयसवाल ने अब तक उपलब्ध की गई सुविधाओं का भी जायजा लिया। 200 करोड़ की लागत से बन रहा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल केन्द्र और राज्य सरकार की संयुक्त वित्तीय भागीदारी से लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से इस हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। छ: गंभीर रोगों के मरीजों के इलाज के लिए इसमें 240 बेड की सुविधा है। नया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्राउण्ड फ्लोर सहित 10 मंजिलों में बना है। मंत्री ने सभी मंजिलों में बने सुविधाओं और मशीन उपकरणों का निरीक्षण किया। सिम्स के इस विस्तारित हॉस्पिटल भवन में छ: विशेषज्ञ वाले विभाग- नेफोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, सीटीव्हीएस, न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी शामिल हैं। भवन का निर्माण केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और उपकरणों की खरीदी केन्द्र सरकार की एजेन्सी हाईट्स कर रही है।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image