मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कांग्रेस पर साधा निशाना : बोलीं- पूर्ववर्ती सरकार कुपोषण पर नहीं थी गंभीर, बीजेपी दे रही है पोषित आहार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश में कुपोषण की समस्या गंभीर हो गई थी। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में कुपोषण में कमी लाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पोषित आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। कटघोरा में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को नियमित रूप से पोषित आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे प्रदेश में कुपोषण की स्थिति में सुधार हो रहा है। भाजपा सरकार की योजनाएं और प्रयास जमीनी स्तर पर असर दिखा रहे हैं और आने वाले समय में कुपोषण की समस्या को और भी नियंत्रित किया जाएगा। कांग्रेस ने कुपोषण को किया नजर अंदाज पूर्ववर्ती कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार के दौरान कुपोषण को नजर अंदाज किया गया। जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। भाजपा सरकार ने इस चुनौती को गंभीरता से लेते हुए कई ठोस कदम उठाए हैं। जिससे अब स्थिति में सुधार हो रहा है। राज्य की विष्णुदेव सरकार गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के पोषण के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
Popular posts
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image