मेयर ने सीएम को बताया भगवान विष्णु का अवतार : नुआखाई के कार्यक्रम में ढेबर और सीएम साय के बीच हुआ रोचक संवाद
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गॉस मेमोरियल मैदान में नुआखाई कार्यक्रम के अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय और मेयर एजाज ढेबर पहुंचे थे। जहां मेयर एजाज ढेबर ने सीएम श्री साय को विष्णु का अवतार बताते हुए उनसे कुछ मांगे रखी। इसके बाद सीएम श्री साय ने माइक संभालते हुए कहा कि, बड़ा अफसोस होता है कि, 5 साल आपकी सरकार थी लेकिन आपने समाज के लिए कुछ नहीं किया। यह सुनते ही भीड़ तालियां और सीटियां बजाने लगी। रायपुर के गॉस मेमोरियल मैदान में आयोजित नुआखाई के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा के समापन कार्यक्रम का। यहां अपने संबोधन में महापौर ने तीन से चार बार मुख्यमंत्री को विष्णु का अवतार कहा। मेयर श्री ढेबर ने कहा कि, आप जब से आए हैं तब से देखा जा रहा है कि, आप सांय- सांय काम कर रहे हैं, तो आज इस मंच से भी आप सांय- सांय एक काम करके दिखा दीजिए। समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में समस्या आती है। आज ऐलान कर दीजिए ताकि लोगों की समस्या दूर हो। इसके बाद ढेबर ने समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने, छुट्‌टी घोषित करने, समाज के लिए अलग मंडल आयोग बनाने की मांग सीएम से की। अपनी बारी आने पर सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि, महापौर ने बड़ी दमदारी से यहां एक के बाद बहुत सारी मांगे रखी हैं। मगर 5 साल उनकी सरकार थी। लेकिन ये एक भी काम नहीं गिना पाए। आपकी सरकार ने उत्कल समाज के लिए कुछ किया हो अगर आप गिना पाते, 5 साल में समाज पर आपकी सरकार ने कोई मेहरबानी की होती तो जानकर खुशी होती। उन्होंने आगे कहा कि, समाज की ओर से आपने जो मांग रखी है वह सरकार जरूर पूरी करेगी, क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो कहती है, वो करती है।
Popular posts
9 साल बाद जिंदा मिली पत्नी…पति मृत मानकर बसा चुका था दूसरा घर, एक हादसे ने बिछड़ा दिया था दोनों को
Image
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image
छत्तीसगढ़ में बारिश मचाएगी तबाही, तेज हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
गांव में मिला किंग कोबरा, रेस्क्यू के बाद DFO ने ग्रामीणों से की अनोखी डिमांड, जानकर आपको भी लगेगा झटका
Image
पीएम की सुरक्षा के लिए SPG की टीम पहुंची रायपुर.. अभेद किले में तब्दील होगा राज्योत्सव आयोजन स्थल, देखें दौरा कार्यक्रम..
Image