बीजेपी सरकार में प्रदेश में कानून का नहीं, जंगल राज कायम', बढ़ रहे क्राइम को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना
रायपुरः प्रदेश कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश में कानून नहीं बल्कि जंगल राज कायम हो गया है। अपराधियों में कानून का भय नहीं दिख रहा हैं। अपराधी बेलगाम होकर क्राइम को अंजाम दे रहें हैं। अपराधी इतने बेखौफ होकर कानून को ठेंगा दिखा रहें हैं। छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मांब लिंचिंग की घटना बढ़ गई है। मंदिरहंसोद क्षेत्र में हुई मांब लिंचिंग की घटना के बाद सुकमा और कवर्धा में भीड़ तंत्र ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर लोगों की हत्या कर दी।
धनंजय सिंह ठाकुर ने गृहमंत्री को भी निशाने में लिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिला कवर्धा में भीड़ ने एक युवक की हत्या कर पेड़ में लटका दिया जाता है। उसके परिवार के चार लोगों को घर में बंद करके घर को आग के हवाले कर दिया जाता है। वहीं, सुकमा में जादू टोना की शक में पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी जाती है। इसी सप्ताह बलोदा बाजार जिला में भी जादू टोना के शक में चार लोगों की हत्या कर दी जाती है।