बेटे की शादी के बाद खुश था परिवार, एक साल बाद दुल्‍हन ने की ऐसी हरकत, देखकर उड़ गए सभी के होश
छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग कोतवाली थाना में एक नई नवेली दुल्‍हन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर शादी की और ससुराल वालों को चूना लगाया। शादी के बाद परिवार वालों ने उसे कुलदेवी के मंदिर ले जाने के लिए उसका आधार कार्ड मांगा तो वो बहाने बनाने लगी और विवाद शुरू कर दिया। जब उसकी वास्तविक पहचान सामने आई तो वो मौका पाकर फरार हो गई। खास बात ये है कि आरोपी दुल्हन और कथित रिश्तेदारों ने शादी के खर्च के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपये झटक लिए थे। पीड़ित ने आशंका जताई कि ये एक गिरोह है जो शादी के बाद संपत्ति हड़पने का काम करते हैं। दुर्ग कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आपापुरा शनिचरी बाजार दुर्ग निवासी संतोष जैन की शिकायत पर कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। जिसमें उसकी दुल्हन इंदौर मध्यप्रदेश निवासी पूर्वा भारती जैन, कथित पिता शांतिलाल जैन, कथित भाई संतोष जैन, रिश्तेदार महावीर जैन, रीना जैन, विवाह एजेंट सरला जैन और रिश्तेदार महावीर गांधी सूरत वाले शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते शिकायतकर्ता संतोष जैन ने 45 साल की उम्र तक शादी नहीं की थी। इंदौर के एक विवाह एजेंट सरला जैन ने पूर्वा भारती जैन का रिश्ता बताया। लड़की वालों ने ये शर्त रखी कि शादी का पूरा खर्च उन्हें उठाना पड़ेगा। तीन मई 2023 को इंदौर के एक होटल में शादी हुई।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image