पांच विधायकों को सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, निकाय चुनाव से पहले गोमती साय और लता उसेंडी बनीं प्रधिकरण उपाध्यक्ष, यहां देखें लिस्ट
रायपुर: लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास प्रधिकरण की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय को बनाया है। गोमती साय अभी विधायक हैं। इससे पहले पहले पर सांसद भी रह चुकी हैं। गोमती साय को जिम्मेदारी देकर बीजेपी ने आदिवासी समाज को साधने की कोशिश की है। गोमती साय आदिवासियों के कंवर समुदाय से आती है। क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है। गुरु खुशवंत साहेब को भी बनाया गया उपाध्यक्ष वहीं, अनुसूचित जाति प्रधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब बनाए गए हैं। सतनामी समाज को साधने के लिए बीजेपी ने गुरु खुशवंत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में बलौदा बाजार में सतनामी समाज के प्रदर्शन पर भीड़ हिंसक हो गई थी। नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने सतनामी समाज को साधने की कोशिश की है। लता उसेंडी को भी मिली जिम्मेदारी बीजेपी ने पूर्व मंत्री और विधायक लता उसेंडी को बस्तर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया है। लता उसेंडी के मंत्री बनने की भी अटकलें थीं। फिलाहल उन्हें बस्तर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लता उसेंडी संगठन में भी काम कर चुकी हैं। बस्तर में बीजेपी का सबसे बड़ा चहेरा मानी जाती हैं। क्षेत्र में अच्छी पकड़ के कारण लता उसेंडी को पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image