छत्‍तीसगढ़ में विघ्‍नहर्ता के सामने से ली स्‍वच्‍छता की शपथ, कहा- न गंदगी करूंगा, न दूसरों को करने दूंगा, पूरे साल करूंगा श्रमदान
छत्‍तीसगढ़ में विघ्‍नहर्ता के सामने से ली स्‍वच्‍छता की शपथ, कहा- न गंदगी करूंगा, न दूसरों को करने दूंगा, पूरे साल करूंगा श्रमदान स्वस्थ समाज बनाने के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व होता है। दुर्ग जिले के भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यहां सार्वजनिक गणेशोत्सव पंडालों से स्वच्छता ही सेवा का श्रीगणेश किया जा रहा है। निगम की टीम पंडालों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिला रही है। वहीं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने पर जोर दे रही है। दिन व संध्याकाल आरती के समय ऐसा किया जा रहा है। एक लाख 20 हजार के करीब आबादी वाले भिलाई-चरोदा नगर निगम के 40 वार्डों में आम लोगों को स्वच्छता, डोर- टू -डोर कचरा संग्रहण व गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए प्रेरित करने गणेशोत्सव के 87 पंडालों में निगम अभियान निगम चला रहा है। यह शपथ ली जा रही स्वच्छता कर्मियों द्वारा आम लोगों को शपथ दिलाई जा रही है कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा व समय भी दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करूंगा। न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। पहले मैं स्वयं, मेरे परिवार, मेरे मुहल्ले, मेरे गांव व मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image