न्यायधानी में समीक्षा बैठक.. गृहमंत्री ने पुलिस अधीक्षकों को दिए अपराधों के रोकथाम के निर्देश, DGP भी रहे मौजूद..
बिलासपुर: डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा आज प्रवास में बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर और अपराध की स्थिति को लेकर रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक की। डीजीपी, गृह सचिव, आईजी सहित रेंज के सभी एसपी बैठक में मौजूद रहे। अफसरों से ली रिपोर्ट इस समीक्षा बैठक में गृहमंत्री ने इस दौरान जिलेवार अपराध के आंकड़े, पेंडेंसी और कार्रवाई को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट लिया। गृहमंत्री ने लॉ एंड ऑर्डर और अपराध की समीक्षा करते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और बेहतर पुलिसिंग के भी निर्देश दिए। आगे मिडिया से चर्चा में गृहमंत्री विजय शर्मा ने आंकड़ों को सामने रखते हुए दावा किया कि, पिछले वर्षों की तुलना में अपराध के आंकड़े घटे हैं। पुलिस पूरी मजबूती के साथ अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक्शन ले रही है। गृहमंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, अपराध को लेकर कांग्रेस केवल झूठ फैला रही है। कांग्रेस के सारे दावे, बातें झूठी हैं। केंद्र सरकार के आंकड़े सच्चाई बता रहे हैं। बीते सालों की तुलना में छत्तीसगढ़ में अपराध के आंकड़े कम हुए हैं। आज झूठ को झुठलाने और सच बताने की जरूरत है। आगे गृहमंत्री विजय शर्मा ने नशे पर सरकार के एक्शन को लेकर कहा कि, सरकार NDPS (नशे) के तहत कार्रवाई और सख्त करने जा रही है। नशे के सौदागरों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आगे कार्रवाई की जाएगी। गलियों में नशा बेचने वालों से लेकर सरगना तक सरकार कार्रवाई करेगी। नशे के सौदागरों की संपत्ति कुर्क होगी। आगे उन्होंने बताया कि, अब तक पकड़े गए पूरे ड्रग्स को भी नष्ट किया जाएगा। दिसंबर से पहले पूरे नष्टीकरण की कार्रवाई की जाएगी।