भगवान गणेश के सामने झुके नंदी महाराज, देखिए MP का अनोखा
कलयुग में कई बार भगवान अपने होने का एहसास अलग-अलग तरीकों से इंसान को करवाते हैं. ऐसा ही एक अद्भुत नजारा बुरहानपुर में देखने को मिला. जहां पर गणेश विसर्जन का चल समारोह गुजर रहा था. जिस वाहन में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित थी, वह जैसे ही एक कॉलोनी के मार्ग से गुजरी तो यहां सड़क किनारे खड़े भगवान शिव के वाहन नंदी महाराज ने जैसे ही भगवान गणेशजी की मूर्ति को देखा तो नंदी महाराज अपने घुटने टेक कर विघ्नहर्ता गणेश गजानन महाराज का अभिवादन किया. इस नंदी को लोग सांड कहते थे लेकिन यह दृश्य देखकर सभी भक्तों में अचरज और आस्था के भाव उमड़ पड़े चारो ऒर गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगने लगे. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.