रायपुर बस स्टैंड पर आयकर विभाग की कार्रवाई, आठ करोड़ की चांदी के बाद अब 10 करोड़ का सोना जब्त
रायपुर। रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। यह मामला तब सामने आया जब विभाग को इस स्थान पर बड़ी मात्रा में सोना लाने की सूचना मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने बस स्टैंड पर छापेमारी की, जहां उन्हें संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। विभाग ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की और पाया कि कुछ व्यक्ति वहां भारी मात्रा में सोना लेकर आए थे। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी अब तक की जांच में आयकर विभाग ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रहा है। विभाग का कहना है कि इस मामले में और भी गहराई से जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोने का स्रोत क्या है और इसे किस उद्देश्य के लिए रखा गया था। रायपुर में पकड़ी गई थी चांदी की बड़ी खेप इससे पहले रायपुर के जयस्तंभ चौक के पास चांदी की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। रायपुर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी जब्त की थी, जिसकी कीमत 8 करोड़ 72 लाख 32 हजार रुपये बताई गई। बतादें कि रायपुर में पकड़ी गई चांदी आगरा से दिल्ली होते हुए पहुंची थी। इस मामले में 12 व्यापारियों का नाम सामने आया था, जिन्होंने इस चांदी की मांग की थी। गौरतलब है कि यह चांदी इंडिगो एयरलाइंस के कार्गो से लाई गई थी। जीएसटी विभाग ने इस मामले में धारा 122 के तहत कार्रवाई करते हुए 22 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
Popular posts
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल, कांग्रेसी नेताओं में विवाद धक्का मुक्की से गाली गलौज तक पहुंचा, ये दो नेता भिड़े
Image
मासूम के मुंह में डाला प्राइवेट पार्ट', बच्चे को गोद में लेकर महिला ने रोक दिया सीएम का काफिला, लगाए गंभीर आरोप
Image
भूपेश बघेल के सबसे बड़े फैसले को पलटने की तैयारी में बीजेपी सरकार! कैबिनेट की मंजूरी के बाद बदल जाएगा नियम
Image
अनोखी पहल: सड़क हादसे में पिता की गई थी जान, बेटे ने होने वाली जीवनसाथी को सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाया
Image
विदाई के बाद साली ने दूल्हे को पहुंचाया जेल, जीजा से खुला ऐसा रिश्ता दुल्हन भी रह गई दंग
Image