12वीं फेल के रियल हीरो IPS मनोज शर्मा पहुंचे रायपुर, नालंदा परिसर देख बोले- नहीं देखी ऐसी लाइब्रेरी, छात्रों को किया प्रेरित
रायपुर। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म "12वीं फेल" के रियल हीरो आइपीएस मनोज कुमार शर्मा रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नालंदा परिसर, तक्षशिला लाइब्रेरी का दौरा कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। उनका हौसला बढ़ाया। नालंदा परिसर, तक्षशिला लाइब्रेरी देखकर वे बेहद खुश हुए। इनके बारे में जानकारी भी ली। 24 घंटें सातों दिन लाइब्रेरी खुली रहती है, इस बात पर वो बहुत खुश भी हुए। लाइब्रेरी में पढ़ रहे युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। आईपीएस मनोज शर्मा इस समय सीआईएसएफ में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईजी के पद पर कार्यरत हैं। उनके जीवन संघर्षों पर आधारित आत्मकथा 12वीं फेल फिल्म बनाई गई है जो युवाओं के बीच काफी चर्चित है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा बनाई गई फिल्म 12वीं फेल फिल्म में दिखाया गया कि जब मनोज शर्मा चंबल में अपने गांव में हायर सेकेंडरी की पढ़ाई कर रहे थे। तब उनके स्कूल में नकल कराई जाती थी और नकल से ही लोग पास होते थे। उस वर्ष जिसमें मनोज भी परीक्षा दे रहे थे। एसडीएम अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए और नकल रोक दी। जिससे मनोज फेल हो गए। इसके बाद मनोज ने निश्चय किया कि कभी नकल नहीं करेंगे और सिविल सेवा की तैयारी करेंगे ताकि देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकें। उनकी कहानी ने देश के लाखों युवाओं को प्रभावित किया है और उन्हें कड़ी मेहनत तथा ईमानदारी के साथ अपना करियर संवारने की प्रेरणा दी है। कलेक्टर डा. गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह, नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्वागत किया।