'अब तक 191 ढेर', सीएम साय ने जवानों को दी बधाई, कहा- युवाओं का सात बस्तर में बदलाव का संकेत
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के बस्तर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने पर जवानों को बधाई दी। शनिवार को सीएम साय ने कहा कि बस्तर के युवाओं का बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों में शामिल होकर माओवादियों को खदेड़ना क्षेत्र में आ रहे बदलाव का संकेत है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अब तक 191 को ढेर किया गया है मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, ''कल बस्तर के अबुझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 माओवादियों को ढेर कर दिया। इस बड़ी सफलता के लिए सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई देता हूं। पिछले नौ महीने के दौरान हमारे जवानों ने माओवादी आतंकवाद के खिलाफ लगातार बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। अब तक 191 माओवादियों को ढेर किया गया है। बस्तर में आ रहा बदलाव सीएम साय ने कहा, ''यह बस्तर में आ रहे बदलाव का संकेत है कि बस्तर के युवा बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों में शामिल होकर माओवादियों को खदेड़ रहे हैं।'' छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने अब तक इस मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों का शव और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए है।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image