48 साल पहले किया था जॉब के लिए अप्लाई, अब जाकर मिला कंपनी का लेटर, जानें क्यों हुई देरी
सोचिए, आपने किसी जॉब के लिए अप्लाई किया है। आपको ऑफलाइन डाक द्वारा अप्लाई करना है। पूरा फॉर्म भरने और सारे डॉक्यूमेंट लगाने के बाद आप उसे पोस्ट करके आ जाते हैं। सोचिए, क्या होगा कि उस एप्लीकेशन का जवाब आपको 48 साल बाद मिले? ऐसा ही कुछ हुआ है यूके की एक महिला के साथ। 70 साल की इस महिला को जॉब का लेटर 48 साल बाद मिला है। यह लेटर पाकर वह काफी आश्चर्यचकित हैं। 70 साल की तिजी हडसन का 5 दशक पहले सपना बाइक स्टंट राइडर बनने का था। इसी जॉब के लिए उन्होंने जनवरी 1976 में जॉब के लिए अप्लाई किया था। वह रोजाना कंपनी के रिप्लाई का इंतजार करती रहीं, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। वह परेशान थीं कि कंपनी ने लेटर का जवाब क्यों नहीं दिया। कहां अटक गया था लेटर? हडसन ने जॉब के लिए लेटर लिखने के बाद इसे पोस्ट कर दिया था। लेकिन यह लेटर कंपनी के पास पहुंचा ही नहीं। और जब पहुंचा, तब तक काफी देर हो चुकी थी। दरअसल, उनका यह लेटर पोस्ट ऑफिस तो पहुंच गया था, लेकिन कंपनी के पते पर नहीं पहुंचा था। करीब 48 साल तक यह लेटर पोस्ट ऑफिस की एक दराज के पीछे अटका रहा। बाद में इसे कंपनी को भेजा गया। ऐप्लिकेशन पर लिखा जवाब हडसन को यह लेटर एक जवाब के साथ 48 साल बाद मिला। हडसन की इस जॉब ऐप्लिकेशन पर लिखा था, 'स्टेन्स पोस्ट ऑफिस द्वारा देरी से डिलीवरी। एक दराज के पीछे मिला। सिर्फ करीब 50 साल की देरी से।' इस पर 'यू नाउ हू' के साइन हैं। यह लेटर मिलने के बाद हडसन ने कहा कि यह आश्चर्यजनक था कि लेटर उसे वापस कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा आश्चर्य होता था कि उन्हें नौकरी के बारे में कभी कोई जवाब क्यों नहीं मिला। हडसन ने कहा कि अब उन्हें पता चला कि जवाब क्यों नहीं मिला था।
Popular posts
मेरे साथ सेक्स करों नहीं तो उठवा लूंगा… महिला टेलर को फ़ोन पर किया डिमांड, रात को करता था ऐसी बातें, जानकर उड़ जाएंगे होश
Image
‘SSP साहब उसने मेरे साथ…’, महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती, जानिए LOVE के आड़ में LOVER की हैवानियत
Image
जमीन गाइडलाइन दर में बदलाव पर CM साय ने कहा – असली सरकार वही, जो जनहित के लिए अपने निर्णयों को भी बदल दे…
Image
रायपुर को बड़ी सौगात, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी 173 करोड़ के फ्लाईओवर को मंजूरी, मिलेगी जाम से राहत
Image
ग्वालियर पहुंचे BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल: छत्तीसगढ़ में बढ़ाई गई जमीनों की कीमत पर दिया बड़ा बयान, ममता बनर्जी पर भी बोला हमला
Image