बदल गया सीएम विष्णुदेव साय के घर का पता, मां का आशीर्वाद लेकर किया गृहप्रवेश, जानें 65 करोड़ के आवास में क्या है खास
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ठिकाना अब बदल गया है। शनिवार को सीएम विष्णुदेव साय ने नए सीएम आवास में गृहप्रवेश किया। मुख्यमंत्री ने अपनी मां के पैर छूकर नए सीएम हाउस में प्रवेश किया। सीएम का अब नया पता नवा रायपुर का सेक्टर 24 होगा। विष्णुदेव साय इस आवास में रहने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं। लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि सीएम अब नवा रायपुर में शिफ्ट हो सकते हैं। नए सीएम आवास की कीमत करीब 65 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सीएम के गृहप्रवेश कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल भी शामिल हुए। सीएम ने नवरात्रि के मौके पर नए सीएम आवास में गृह प्रवेश किया। गृह प्रवेश करने से पहले सीएम ने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया। सीएम साय ने पत्नी कौशल्या साय के साथ गृहप्रवेश की पूजा की। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सीएम के गृहप्रवेश कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई मंत्री और राज्यपाल भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि गृह प्रवेश के बाद सीएम अब जल्द ही यहां शिफ्ट हो सकते हैं। सीएम ने कहा- यह 3 करोड़ लोगों का घर सीएम आवास में गृहप्रवेश करने के बाद सीएम साय ने इसे आम जनता का घर बताया। सीएम ने अपने सोशल मीडिया में लिखा- "शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर नया रायपुर स्थित नवनिर्मित मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर गृहप्रवेश किया एवं पूज्य माताजी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यह निवास प्रदेश के 3 करोड़ लोगों का निवास है, जिसके दरवाजे सदैव खुले हैं। जब भी मन करे आइए, स्वागत है आप सभी का।" 65 करोड़ की लागत से बना है नया सीएम आवास छत्तीसगढ़ का नया सीएम आवास करीब 65 करोड़ की लागत से बना है। सीएम विष्णुदेव साय यहां रहने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री होंगे। सीएम हाउस का काम पूरा कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह आवास करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। सीएम आवास 8 एकड़ में फैला हुआ है। इसके साथ ही सेक्टर 24 में मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और अधिकारियों के भी बंगले बनकर तैयार हैं
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image