बड़ा फेरबदल! ASI समेत 24 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, देखें List
रायपुर रेंज के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 24 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया। रविवार को आईजी अमरेश मिश्रा ने ट्रांसफर आदेश जारी किया। इसमें रायपुर के भी 17 पुलिसकर्मी शामिल हैं। बता दें कि अधिकांश क्राइम ब्रांच में लंबे समय से पदस्थ थे। जारी आदेश के मुताबिक रायपुर क्राइम ब्रांच के 5 एएसआई सहित 15 पुलिसकर्मी हैं। इन्हें गरियाबंद, बलौदबाजार, महासमुंद और धमतरी भेजा गया है। इसी तरह धमतरी के 7 पुलिसकर्मियों में से 6 की पदस्थापना रायपुर में की गई है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में प्रोबेशन पीरियड पर काम कर रहे डीएसपी स्तर के 24 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन सभी को बीजापुर, कांकेर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर जैसे इलाकों में भेजा गया है। इससे पहले यह सभी अधिकारी महासमुंद, मुंगेली जैसे इलाकों में प्रोबेशन पर काम कर रहे थे