रेणुका की पहल रंग लाई : विधायक की मांग पर सीएम साय ने बढ़ाया सरगुजा विकास प्राधिकरण का बजट
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट में 25 करोड़ रुपये की वृद्धि की है। भरतपुर सोनहत विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करने का निर्णय लिया है। अब सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का बजट 75 करोड़ हो जाने से वनांचल क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। सरगुजा संभाग तेजी से विकास पथ पर अग्रसर होगा। प्राधिकरण के बजट में वृद्धि होने स्व शिक्षा, स्वास्थ्य स्वरोजगार, बिजली, पर्यटन क्षेत्रों मोबाइल नेटवर्क को चिन्हांकित कर विकास किया जाएगा।
गौरतलब है कि, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को जशपुर के मियाली नेचर कैम्प में आयोजित थी। जिसमें सरगुजा संभाग के सभी विधायको के साथ ही प्रदेश के केबिनेट मंत्रियों के अलावा विभिन्न विभागों के सचिवों ने हिस्सा लिया था। 5 साल बाद हुई प्रधिकरण की बैठक में एक-एक कर मंत्रियों और विधायकों ने अपने-अपने सुझाव रखे।
विधायक रेणुका सिंह ने अपनी विधानसभा भरतपुर सोनहत क्षेत्र के भगौलिक और क्षेत्रफल के हिसाब से उदाहरण देते हुए प्राधिकरण की बैठक में कहा कि, विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान मेरा कई ऐसे वनांचल क्षेत्रों में जाना हुआ जहां लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते हैं। कई इलाके तो ऐसे है जहाँ आज भी मोबाइल नेटवर्क नहीं है। विधायक रेणुका सिंह के आग्रह और तार्किक बातों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस बड़ी घोषणा के लिए विधायक रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्रवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया है।