मूंछों पर ताव, गाड़ी में कैश... छत्तीसगढ़ में नोट बनकर छलक रहा 'सुशासन', भूपेश बघेल बोले- वॉशिंग मशीन वाला फॉर्मूला लगेगा?
रायपुर: भानुप्रतापपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता आकाश सोलंकी, नोटों की गड्डियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। सोलंकी, जो भानुप्रतापपुर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष हैं, को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो बेरोजगार हैं और एक साधारण परिवार से आते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है और 'सुशासन' पर सवाल उठाए हैं।
नोटों की गड्डियां से उठ रहा सवाल
वीडियो में सोलंकी को नोटों की गड्डियों के साथ दिखाया गया है, जिससे ये सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी रकम उनके पास आई कहां से। वीडियो में दिख रहे नोटों की गिनती लाखों में बताई जा रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है।
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने शेयर किया वीडियो
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए कहा, 'सुशासन' तो गाड़ियों में नोट बनकर छलक रहा है! पहचाना इन्हें जो नोट की गड्डियों के साथ मूछों में ताव दे रहे हैं? लीजिए, आसान कर देता हूं, ये भानुप्रतापपुर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी हैं। सुना है बेरोजगार हैं। सामान्य परिवार से आते हैं। अब ये बताइए कि 'सुशासन' में इसकी जांच होगी या वॉशिंग मशीन वाला फॉर्मूला लगेगा?'
कैश के बारे में कोई जानकारी
बताया जा रहा है कि आकाश सोलंकी ना तो कोई ठेकेदार हैं और ना ही कोई बड़ा व्यापारी। ऐसे में उनके पास इतनी बड़ी रकम कैसे आई, ये सवाल सभी के ज़ेहन में है। फिलहाल, इस मामले में भाजपा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।