कैबिनेट फैसला : साय सरकार ने सुनी गुहार, दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति…
रायपुर। दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ी सौगात देते हुए अनुकंपा नौकरी देने का फैसला लिया है. साय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में दिवंगत शिक्षक परिवार को अनुकंपा नौकरी देने की मंजूरी दी गई. इस फैसले पर दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया है साय कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के तहत ऐसे शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के कर्मचारी जिनकी मृत्यु सेवाकाल में हो गई थी, और जिनके आश्रित नियमानुसार अनुकम्पा हेतु पात्र है, उन्हें छत्तीसगढ़ शिक्षक (पंचायत) संवर्ग नियम 2018 के आधार पर पात्रता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग से पद पूर्ति के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को पद प्रदाय करने के पूर्व के आदेश को शिथिल करने का निर्णय भी लिया गया है, जिससे दिवंगत के पात्र आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जा सके. बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों ने बीते साल अक्टूबर के महीने में आमरण अनशन करते हुए खुले आसमान के नीचे रात गुजारने और खाने-पीने को मजबूर हुए थे. आमरण अनशन में बैठने की वजह से दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवाओं की तबीयत भी खराब हुई थी, कुछ को हॉस्पिटल में भी इलाज करवाना पड़ा था.