पूर्व पार्षद के साथ ऑफिस में ऐसी हरकत कर रहा था राजस्व अधिकारी, कैमरे में कैद हो गया टेबल के नीचे का नजारा
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दफ्तर में अधिकारी के शराब पीने का मामला सामने आया है। नगर निगम में ड्यूटी के दौरान राजस्व अधिकारी और पूर्व पार्षद ने जमकर दारू पार्टी की। दारू की बोतल के साथ इनका वीडियो वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार, राजस्व अधिकारी एक पूर्व पार्षद के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक आदमी को निगरानी के लिए बाहर खड़ा कर दिया था। हालांकि इसके बाद भी वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, राजस्व अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। कैमरा देखते ही छिपाने लगे बोतल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और पूर्व पार्षद प्रमोद पटेल शराब की बोतल टेबल पर रखकर पार्टी कर रहे हैं। कैमरा देखते ही दोनों ने वीडियो बनाने का विरोध किया। वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। कैमरा देखते ही अधिकारी ने बोतल को टेबल के नीचे छिपाने की कोशिश की। हालांकि तब तक कैमरे में शराब की बोतल कैद हो गई। अधिकारी ने कहा कि वह पार्षद को शराब पीने से मना करने के लिए यहां आए थे वह शराब नहीं पी रहे थे। कैमरे को देखकर राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता उठकर बाहर आ गए और मीडियाकर्मियों को वीडियो बनाने के लिए मना करने लगे। वहीं, पूर्व पार्षद प्रमोद पटेल शराब की बोतल लेकर बैठे रहे। हालांकि इस दौरान अधिकारी ने मीडियाकर्मियों के साथ बहस भी की। अधिकारी ने कहा- मैं मना करने आया था राजस्व अधिकारी ने कहा कि उन्हें पता चला था कि पूर्व पार्षद प्रमोद पटेल निगम के ऑफिस में बैठकर शराब पी रहे हैं। उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वह पार्षद को मना करने के लिए मौके पर पहुंचे थे इसी दौरान मीडियाकर्मी मौके पर पहुंच गए और उनका वीडियो बना लिया। कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश राजस्व अधिकारी का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल अधिकारी को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी के सस्पेंड होने का लेटर भी वायरल हो गया है।