'सारे मुद्दे धरे रह गए', हरियाणा में कांग्रेस की हार पर क्या बोल गए भूपेश बघेल, कहा- खेल ही है
रायपुर: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बना ली है। हरियाणा में कांग्रेस की हार पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। रिजल्ट आने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सारे मुद्दे धरे के धरे रह गए और बीजेपी जीत गई। वहीं, जम्मू-कश्मीर में 'इंडिया' गठबंधन की जीत पर बधाई दी। बता दें कि हरियाणा में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई।
भूपेश बघेल ने कहा- "जम्मू-कश्मीर के नतीजे अपेक्षित थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि हरियाणा में ऐसे नतीजे आएंगे। बैलेट पेपर में कांग्रेस आगे थी और ईवीएम में बीजेपी आगे थी। छत्तीसगढ़ में भी यही ट्रेंड देखने को मिला, शुरुआत में हम जीत रहे थे, लेकिन अंत में हार गए। हरियाणा में जिस तरह से लोग बीजेपी से नाराज थे, अगर वे वहां जीत रहे हैं, तो इसका मतलब है ये तो खेल ही है।"
मुद्दे धरे के धरे रह गए
भूपेश बघेल ने कहा कि हरियाणा में किसान, जवान, पहलवान का मुद्दा हावी था लेकिन सारे के सारे मुद्दे धरे रह गए और बीजेपी जीत गई। हरियाणा में किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस तरह का रिजल्ट आएगा। छत्तीसगढ़ में भी हम शुरू में जीत रहे थे लेकिन बाद में हार गए। उसी तरह हरियाणा में भी हुआ। बीजेपी ने खट्टर साहब को हटा दिया और नायब सैनी को लेकर आए। हरियाणा में जब 10 साल की एंट्री इनकम्बेंसी है उसके बाद भी यह जीत रहे हैं तो यह खेल ही है।