बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का अलर्ट, छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में बलदेगा मौसम का मिजाज
आगामी दिनों में देश के कई राज्यों में मौसम में अचानक बदलाव होने के की उम्मीद है। दरअसल, भारतीय मौसम विभाग (IMD) भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा महांती ने बताया है कि इस समय एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण मध्य अंडमान सागर पर सक्रिय है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर से सटे क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह प्रणाली उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगी और 22 अक्टूबर की सुबह तक इसके दबाव में तब्दील होने की संभावना है। इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। IMD लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार अलर्ट जारी किए जाएंगे। IMD के अनुसार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आईएमडी के महानिदेशक (डीजी) मृत्युंजय महापात्रा ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि इस प्रणाली के प्रभाव के कारण समुद्र की स्थिति खराब रहेगी। 21 अक्टूबर की सुबह तक हवा की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी और उसी दिन शाम तक हवा की गति बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। मौसम विभाग के महानिदेशक ने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह बंगाल की खाड़ी में हवा की गति 65-75 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image