हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीसरी बार गाड़ा विजयी झंडा, बहुमत मिलने पर CM विष्णुदेव साय ने दी बधाई
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी को भारी बहुमत मिलने पर बधाई दी। उन्होंने, मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और सरकार के विकासात्मक प्रयासों का प्रतिफल है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हरियाणा की जनता ने विकास, सुशासन और अच्छे कार्यों के लिए बीजेपी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि इस जीत से यह स्पष्ट होता है कि जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर विश्वास किया है और वे अपने अधिकारों और विकास के प्रति जागरूक हैं।
हरियाणा की जनता को दी बधाई
सीएम ने हरियाणा की जनता को भी बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव परिणाम राज्य में और अधिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
बीजेपी ने तीसरी बार दर्ज की जीत
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे देर रात सामने आ चुके हैं। इस बार बीजेपी ने हैट्रिक मार ली है। वहीं, वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस को एक दशक बाद भी निराशा ही हाथ लगी है। बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 48 पर कब्जा जमाया। वहीं, कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई है। इतनी सीटें जीतने के साथ ही बीजेपी यहां तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।