रायपुर से 1 विधायक का मंत्री बनना लगभग तय, दूसरा कौन होगा, जल्द हो सकता है ऐलान
उपचुनाव के बाद राजनीतिक गलियारों में फिर नए कैबिनेट मंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि रायपुर जिले से एक विधायक का मंत्री बनना लगभग तय हो गया है…
छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में नए और पुराने नाम फिर सामने आने लगे हैं। उपचुनाव के बाद अब मौजूदा हालात थोड़े बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि छत्तीसगढ़ में अब तक हुए उपचुनाव के बाद दो बार मुख्यमंत्री मिले हैं। क्या इस बार एक मंत्री मिलेगा। यह चर्चा इसलिए भी हो रही है कि वर्तमान में रायपुर से कोई मंत्री नहीं है। जबकि हर सरकार में रायपुर का दबदबा रहा है।
बता दें कि साय सरकार में रायपुर से कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री बनाया गया था। इसके बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा की टिकट दी। इस चुनाव में अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके बाद अग्रवाल को विधायक और मंत्री पद से अपना इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से रायपुर में कोई मंत्री नहीं है। अग्रवाल संबंधित अधिकांश विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है।