9 महीने ट्रेनिंग देकर स्टेशन में गिनवाए ट्रेन के डिब्बे, 8वीं फेल युवक के खेल में ऐसे फंसे ग्रेजुएट युवक, शॉक्ड है पुलिस
रायपुर: छत्तीसगढ़ की मरवाही पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक युवक को गिरफ्तार किया है। मरवाही थाना क्षेत्र के कुम्हारी में रहने वासे पुनीत प्रधान ने युवक के खिलाफ रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी का नाम कपिल बरनवाल है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले में दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लग्जरी लाइफ जीने के लिए ठगी का काम करता था। पुनीत प्रधान ने पुलिस को अपनी शिकायत ने बताया कि आरोपी और उसके गिरोह ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 12 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उससे पैसे अलग-अलग किश्तों में लिए गए। पूरे पैसे लेने तक आसनसोल में 9 महीने री फर्जी ट्रेनिंग दी गई। पीड़ित ने बताया कि ट्रेनिंग के नाम पर उसे रेलवे प्लेटफॉर्म ले जाकर ट्रेन के डिब्बे गिनवाई गए। इस ट्रेनिंग में दूसरे प्रदेशों के बच्चे भी शामिल थे। ट्रेनिंग में शामिल हर किरदार फर्जी निकला पीड़ित को जब पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने मरवाही थाने में शिकायक दर्ज कराई। युवक के होश तब उड़ गए जब उसे पता चला कि पूरी ट्रेनिंग और ट्रेनिंग में शामिल हर एक व्यक्ति फर्जी है। आठवीं फेल युवक के झांसे में आ गए ग्रेजुएट जानकारी के मुताबिक ठग गिरोह का सरगना कपिल बरनवाव आठवीं फेल है। पीड़ित पुनीत ने बताया कि इस ट्रेनिंग में इंजीनियरिंग और ग्रेजुएट युवक भी शामिल थे। आरोपी ने सभी के साथ ठगी की थी। मरवाही पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पहले तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनमें से एक ट्रेनिंग देता था जबकि दो युवकों को झांसा देकर आसनसोल भेजते थे। गिरोह का सरगना कपिल बरनवाल मामले का खुलासा होने के बाद से फरार था। मरवाही पुलिस को जानकारी थी कि वह आसनसोल में है जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर वहां दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर पता चला कि आरोपी कपिल बरनवाल की पत्नी मेकअप आर्टिस्ट है और लग्जरी लाइफ जीने के लिए वह इस तरह के काम करता था।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image