Ajab Gajab ; बाजार में मिला चलता फिरता नेत्र रोग सर्जन, चश्मा सहित मात्र 300 रुपए में करता है इलाज
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बुधवारी बाजार में हमें एक ऐसा भी नेत्र रोग डॉक्टर मिला जो चलता फिरता एक नेत्र रोग डॉक्टर की तरह लोगों की आंखों का इलाज कर रहा था। इतना ही नहीं उसके पास आंखों के विजुवलिटी टेस्ट करने का मशीन भी था। जिससे वह आंख का विजुवलिटी भी चेक कर रहा था और जिनकी आंखों में समस्या थी उसे तत्काल बना बनाया चश्मा भी दे रहा था। उसकी फीस चश्मा मिलाकर मात्र 300 रुपए थे। एक तरफ सरकारी अस्पतालों में नेत्र रोग विशेषज्ञों की कमी बरकरार है। जिला अस्पताल जैसे बड़े अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं है। वहीं बाजारों में ऐसे नेत्र रोग विशेषज्ञ खुलेआम दिखाई दे रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि उसके पास डिग्री नहीं है। बाजार में खेल खिलौने सहित खेल करतब दिखाने वाला बहुत देखे हैं, लेकिन आंखों का इलाज करने वाले का चलता फिरता ऐसा भी दुकान भी दिखा जिसमें एक शख्स के पास आंखों की विजुवलिटी चेक करने की मशीन भी था और तत्काल समस्या के हिसाब से चश्मा भी था। मरीजों की समस्या के हिसाब से उसकी आंखों की समस्या के हिसाब से चश्मा भी उपलब्ध करा रहा था। उक्त नेत्र रोग विशेषज्ञ बिलासपुर का हैदर अली है, जिसका चश्मा बनाने व बिक्री करने का पुस्तैनी काम है। उसने पत्रिका को बताया कि वह बाजार में घूम-घूमकर चश्मा बेचने का काम करता है। उसके पास एक डिवाइस मशीन भी था। जिससे वह आसानी से आंखों की विजुवलिटी भी चेक कर लेता है। उक्त मशीन में लगे लेंस की कीमत ही 20 हजार रुपए बताया।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image