Ajab Gajab ; बाजार में मिला चलता फिरता नेत्र रोग सर्जन, चश्मा सहित मात्र 300 रुपए में करता है इलाज
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बुधवारी बाजार में हमें एक ऐसा भी नेत्र रोग डॉक्टर मिला जो चलता फिरता एक नेत्र रोग डॉक्टर की तरह लोगों की आंखों का इलाज कर रहा था। इतना ही नहीं उसके पास आंखों के विजुवलिटी टेस्ट करने का मशीन भी था। जिससे वह आंख का विजुवलिटी भी चेक कर रहा था और जिनकी आंखों में समस्या थी उसे तत्काल बना बनाया चश्मा भी दे रहा था। उसकी फीस चश्मा मिलाकर मात्र 300 रुपए थे। एक तरफ सरकारी अस्पतालों में नेत्र रोग विशेषज्ञों की कमी बरकरार है। जिला अस्पताल जैसे बड़े अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं है। वहीं बाजारों में ऐसे नेत्र रोग विशेषज्ञ खुलेआम दिखाई दे रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि उसके पास डिग्री नहीं है। बाजार में खेल खिलौने सहित खेल करतब दिखाने वाला बहुत देखे हैं, लेकिन आंखों का इलाज करने वाले का चलता फिरता ऐसा भी दुकान भी दिखा जिसमें एक शख्स के पास आंखों की विजुवलिटी चेक करने की मशीन भी था और तत्काल समस्या के हिसाब से चश्मा भी था। मरीजों की समस्या के हिसाब से उसकी आंखों की समस्या के हिसाब से चश्मा भी उपलब्ध करा रहा था। उक्त नेत्र रोग विशेषज्ञ बिलासपुर का हैदर अली है, जिसका चश्मा बनाने व बिक्री करने का पुस्तैनी काम है। उसने पत्रिका को बताया कि वह बाजार में घूम-घूमकर चश्मा बेचने का काम करता है। उसके पास एक डिवाइस मशीन भी था। जिससे वह आसानी से आंखों की विजुवलिटी भी चेक कर लेता है। उक्त मशीन में लगे लेंस की कीमत ही 20 हजार रुपए बताया।
Popular posts
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल, कांग्रेसी नेताओं में विवाद धक्का मुक्की से गाली गलौज तक पहुंचा, ये दो नेता भिड़े
Image
मासूम के मुंह में डाला प्राइवेट पार्ट', बच्चे को गोद में लेकर महिला ने रोक दिया सीएम का काफिला, लगाए गंभीर आरोप
Image
भूपेश बघेल के सबसे बड़े फैसले को पलटने की तैयारी में बीजेपी सरकार! कैबिनेट की मंजूरी के बाद बदल जाएगा नियम
Image
अनोखी पहल: सड़क हादसे में पिता की गई थी जान, बेटे ने होने वाली जीवनसाथी को सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाया
Image
विदाई के बाद साली ने दूल्हे को पहुंचाया जेल, जीजा से खुला ऐसा रिश्ता दुल्हन भी रह गई दंग
Image