छत्तीसगढ़ में ठंड ने दी दस्तक, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, निकाल लीजिए कंबल-रजाई
छत्तीसगढ़ में हल्की ठंड का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन फिलहाल कड़ाके की ठंड अभी कुछ दिनों तक नहीं होने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बादल छाने जैसी स्थिति बन रही है, लेकिन अब बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते दक्षिणी छत्तीसगढ़ में नमी आने लगी है, ऐसे में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी शुरू होने वाली है. फिलहाल ज्यादातर जिलों में मौसम साफ दिख रहा है. हालांकि सुबह और रात के तापमान में भी अब हल्की गिरावट हो रही है, जिससे हल्की-हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर के बाद से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है, क्योंकि तब तक पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा, ऐसे में पहाड़ी राज्यों से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से ठंड का दौर शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी रात और सुबह के समय हल्की ठंड लगने लगी है, लेकिन दोपहर के वक्त में तापमान तेज रहता है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. सोमवार की रात को रायपुर में रात का मौसम 21.2 डिग्री था, जबकि मंगलवार की सुबह तापमान 19.7 डिग्री पहुंच गया था. ऐसे में हल्की-हल्की गिरावट तापमान में देखने को मिल रही है.
खास बात यह है कि जंगल से घिरे जिलों में तापमान शहरी जिलों की तुलना में ज्यादा कम हो रहा है. सरगुजा में बीती रात सबसे कम 14.2 डिग्री, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 15 डिग्री, नारायणपुर में 15.4 डिग्री, दंतेवाड़ा में 17.9 डिग्री, कोरिया में 17.6 डिग्री और कोरबा 17.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. ऐसे में यहां सुबह के वक्त अच्छी ठंड लगने लगी है.