धान खरीदी से पहले भूपेश बघेल का बड़ा खुलासा, बताया- बीजेपी ने उनकी सरकार के कौन-कौन से फैसलों को पलटा
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान की खरीदी शुरू होगी। धान की खरीदी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। धान खरीदी की सियासत के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा खुलासा किया है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार ने उनकी सरकार के फैसलों को पलट दिया है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से किसानों को मुश्किलें होगीं। भूपेश बघेल ने इस दौरान उस घटना का भी जिक्र किया जब विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे। हमारी नीति को सरकार ने बदल दिया भूपेश बघेल ने कहा कि धान उपार्जन की हमारी सरकार की नीति को बीजेपी सरकार ने बदल दिया है। नई नीति के अनुसार, 72 घंटे में बफर स्टॉक से उठाव की नीति को भी बदल दिया गया है। पहले इस प्रावधान के होने से समितियों के पास ये अधिकार होता था कि वे समय सीमा में उटान नह होने पर चुनौती दे सकें। अब जो बदलाव हुआ बै उसके बाद बफर स्टॉक के उठाव की कोई सीमा ही नहीं है। भूपेश बघेल ने कहा- पहले मार्कफेड द्वारा समस्त धान का निटान 28 फरवरी तक कर देने की बाध्यता रखी गई थी। अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। 31 जनवरी तक धान की खरीदी होगी यानी समितियों या संग्रहण केंद्रो में धान अब दो महीने तक रखी रहेगी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी इस बात पर संज्ञान लिया है कि अगर धान में सूखत होता है तो इले लेकर नीति या निय बनाया जाना चाहिए। वरना सरकार को लिखकर देना चाहिए की सुखत नहीं होता है।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image