भाजपा विधायक रिकेश सेन का वीडियो वायरल, युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते आए नजर
भिलाई में भाजपा विधायक रिकेश सेन का एक विवाद करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में भाजपा विधायक एक युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि तालाब के नामकरण को लेकर युवक अपनी बात रख रहा था। इसके बाद विधायक रिकेश सेन ने युवक से सख्त अंदाज में बात की है। जानें क्या है पूरा मामला ताजा जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने जिस नकटा तालाब का नामकरण लोकगायिका शारदा सिन्हा के नाम पर करने की घोषणा की थी, अब उस तालाब का नाम नहीं बदला जाएगा। दरअसल, यह तालाब पंथी नर्तक स्व देवदास बंजारे के नाम पर रखा गया था। जिसकी जानकारी विधायक रिकेश को नहीं थी, लेकिन आज जब कुरूद बस्ती के लोग उनके पास पहुंचे और तालाब के नामकरण के संबंध में दस्तावेज दिखाएं तो उन्होंने अपनी उस घोषणा को वापस ले लिया। बता दें कि 2 दिन पहले हुई इस घोषणा के विरोध में कुरूद बस्ती के लोग आज दोपहर विधायक सेन के कार्यालय में पहुंचे थे। यहां जब लोगों ने अपनी बात रखी और तालाब के संबंध में दस्तावेज दिखाएं तो विधायक ने भी बस्ती के लोगों की बात को स्वीकार किया। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि निगम ने इस तालाब का नामकरण स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर किया है। हालांकि कार्यालय पहुंचे लोग पहले काफी आक्रोशित थे, इसी दौरान विधायक से उनकी बहस हुई थी, लेकिन विधायक ने उन्हें समझा बुझा कर शांत किया। इधर विधायक द्वारा नाम वापसी की तसल्ली दिए जाने के बाद बस्ती के लोगों ने उनका आधार माना। कुरूद बस्ती के अजय कुमार साहू ने कहा कि विधायक से मिलने के बाद सब संतुष्ट हैं और उन्होंने तालाब के पास स्व देवदास बंजारे की प्रतिमा लगाने की भी बात कही है। इस पूरे मामले में विधायक रिकेश सेन ने कहा कि कुरूद वार्ड के लोगों ने उन्हें दस्तावेज दिखाएं हैं। इसके आधार पर अब तालाब का नाम परिवर्तन नहीं किया जाएगा लेकिन गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर क्या होगा यह अब निगम की सामान्य सभा में तय होगा।
Popular posts
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image