पूरा हुआ मोदी की गारंटी का एक और वादा', सीएम का कांग्रेस पर तंज- कोर्ट जा सकते हैं
रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष तमन सिंह सोनवानी की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के सीनियर नेता चरणदास महंत ने कहा कि बिना सबूत के गिरफ्तारी की गई है। चरणदास महंत के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उन्हें फंसाया जा रहा है तो वह कोर्ट जाकर अपनी अपील कर सकता है। सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को अपने बस्तर दौरे से लौटे। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी को पूरा किया गया है। जनता ने मोदी की गारंटी पर किया था विश्वास सीएम ने कहा- मोदी की गारंटी में विश्वास करके छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें विधानसभा में चुनाव जीतकर सरकार में बैठाया है। चुनाव प्रचार के दौरान ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के हमारे बेटा-बेटियों से वादा किए थे कि छत्तीसगढ़ में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई करेगी और कोई भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा। गिरफ्तारी के प्रमाण हैं सीएम ने कहा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएससी घोटाले की जांच हमने सीबीआई को सौंपी और इस मामले में में सीबीआई की टीम जांच कर रही है। सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पीएससी के पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। उनके साथ ही एक अन्य व्यक्ति को को गिरफ्तार किया है जिसने अपने बेटे-बहू की नियुक्ति कराई थी। एसआर मद से उसका भुगतान हुआ था। यह सब प्रमाणित है। सीबीआई अपना काम कर रही है और कोई भी दोषी छोड़ा नहीं जाएगा।
Popular posts
मैं जिंदा हूं… अंतिम संस्कार के बाद घर लौटी महिला, सामने देख परिजनों के उड़े होश, इधर हत्या के आरोप में 4 लोग जेल में काट रहे सजा
Image
चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को करते थे ब्लैकमेल, लाखों रुपये की कर चुके हैं अवैध वसूली
Image
पद्मश्री विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक और बड़ी जीत रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल की जीत
Image
रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
Image
देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
Image