एक कुर्सी पर सिर दूसरी पर पैर... क्लास में आराम फरमाते सरकारी स्कूल की टीचर कैमरे में कैद
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सरकारी स्कूल की टीचर क्लास में सोती हुई पाई गई हैं। घटना मस्तुरी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बरेली की बताई जा रही है। वीडियो में बच्चे खेलते हुए दिख रहे हैं और टीचर कुर्सी पर पैर फैलाकर लेटी हुई नजर आ रही हैं। यह घटना प्रदेश में हो रही शिक्षकों की लापरवाही का एक और उदाहरण है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीचर क्लासरूम में कुर्सी पर पैर फैलाकर सो रही हैं। बच्चे खुद से पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं कुछ बच्चे खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो पर लोगों का फूटा गुस्सा लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इससे अच्छा तो रिटायरमेंट लेकर किसी योग्य को मौका देना चाहिए। यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, जो व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख देता है। लोगों ने प्रदेश सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। वहीं उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।