अंधेरे कमरे में ना खाना-ना पानी.. हवस के भूखे दरिंदे फिरोज ने जलाया युवती का प्राइवेट पार्ट, झकझोर देगी हैवानियत की ये कहानी
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ जो हुआ, वह इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला है। मुंबई के धारावी में रहने वाले फिरोज अहमद ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए युवती से संपर्क कर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। दो साल पहले फिरोज उसे शादी का झांसा देकर मुंबई ले गया, लेकिन वहां जो हुआ, वह किसी भी इंसान की आत्मा को झकझोरने के लिए काफी है। दरअसल, बंद कमरे में कैद और रूह कंपा देने वाला क्रूरता का सिलसिला मुंबई पहुंचने के बाद युवती को धारावी के एक कमरे में कैद कर लिया गया। फिरोज ने लगातार दो साल तक उसके साथ क्रूरता और आप्राकृतिक तरीके से अनाचार किया। हद तो तब हो गई जब उसके शरीर के नाजुक हिस्सों, गले आदि पर केमिकल से जलाया गया। अत्याचारों से कमजोर हो चुकी युवती को भागने का मौका तब मिला, जब फिरोज की नजरें कुछ पल के लिए हटी। पीड़िता किसी तरह फिरोज के चंगुल से निकलकर अपने घर कोंडागांव पहुंची। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता जिला अस्पताल के ओपीडी में उल्टी, दस्त, बुखार और कमजोरी की शिकायत लेकर पहुंची। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर्स ने गुप्तांग और गले पर केमिकल बर्न पाया। साथ ही, पता चला कि पीड़िता को पिछले आठ महीने से मासिक धर्म नहीं हो रहा था। कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर फिरोज अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2)(ढ), 365, और 506 के तहत शून्य में प्राथमिकी दर्ज की। जांच में जुटी पुलिस ने पीड़िता के बयानों और सबूतों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है, और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी घटनाएं कब थमेंगी? पूरा मामला एक बार फिर से ऑनलाइन माध्यमों पर बनते रिश्तों की असलियत को उजागर करता है। यह घटना हमें सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सीख देती है।
Popular posts
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image